Marriage of 128 couples and Nikah of 07 couples were successfully completed in Chief Minister's mass marriage.
  • November 17, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क रायबरेली : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता द्वारा किया गया।
          इस सामूहिक विवाह समारोह में जनपद के नगर पालिका परिषद रायबरेली व 2 विकास खण्डों के 135 जोड़ों ने भाग लिया, जिसमें विकास खण्ड राही 66, अमावां 58 एवं नगर पालिका परिषद रायबरेली 11 जोड़े सम्मिलित रहे।
          सामूहिक विवाह समारोह में पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी जोड़ों को सात फेरे दिलाए और विवाह की पूरी रस्में निभाई। सामूहिक विवाह के दौरान अतिथियों व सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और सभी नव दंपतियों को नए वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी तथा प्रत्येक जोड़ो को वस्त्र, आभूषण (चांदी की पायल, बिछिया) स्टील डिनर सेट, प्रेशर कुकर, वैनिटी किट, दीवार घड़ी, ट्रॉली बैग आदि उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मा० मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि ऐसे गरीब व निर्धन परिवार जो शादी विवाह समारोह में होने वाले व्यय को वहन करने में सक्षम नहीं हैं, उनका भी विवाह समारोह सम्मानपूर्वक, परम्परागत व धार्मिक रीति-रिवाज से सम्पन्न हो सके, इसलिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को प्रारंभ किया गया है, जिसके क्रम में आज यहां भव्य आयोजन किया गया है, इस आयोजन में 135 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया है। यह शासन की प्राथमिकता की महत्वपूर्ण योजना है।
          इस मौके पर परियोजना निदेशक, डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *