राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव शहाबुद्दीनपुर में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पति अजय कुमार पाल ने बताया कि सोमवार दोपहर वह पशुओं के लिए चारा लेने गया था,मां राम श्री और बहन लखीमपुर ग ई थी।घर में मेरी पत्नी नीरज देवी अकेली थी।जब वह घर आया तो उसकी 24 वर्षीय पत्नी नीरज देवी बेसुध अवस्था में चारपाई पर पड़ी थी। परिवार वाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले आए, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। अजय और नीरज की शादी दो साल पहले हरदोई जिले के अलीनगर से हुई थी। पुलिस को सूचना मिलने पर हैदराबाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस सम्बन्ध अज़ान प्रभारी अशोक सिंह ने बताया महिला का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था, शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। अभी तक किसी की तरह से तहरीर नहीं मिली और महिला की मौत कैसे हुई मुझे जानकारी नहीं है।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































