Media Advocacy Workshop on Eye Health Concludes
  • November 19, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सहयोग से गोला के स्थानीय होटल में मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मीडिया की भूमिका को समुदाय में नेत्र स्वास्थ्य के संदेशों का प्रचार प्रसार करने पर था। संस्था के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी विपिन पाण्डेय ने कहा कि अब वह समय आ गया है की नेत्र सम्बंधित बीमारियों को दूर करने में मीडिया को एडवोकेसी करने के लिए पत्र समूह को एकजुट होना पड़ेगा और समय-समय पर समुदाय में नेत्र स्वास्थ्य के संदेशों को समाचार पत्र के माध्यम से प्रसारित करना पड़ेगा। उन्होंने बच्चों में होने वाले रेटिनोब्लास्टोमा नामक कैंसर पर विस्तार से जानकारी दी और मीडिया को जन समुदाय में आँखों में होने वाले कैंसर पर जागरूक करने पर जोर दिया।

हॉस्पिटल के डॉ अंकुर अवस्थी ने सामान्य नेत्र समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। संस्था के सीनियर कोऑर्डिनेटर समीर अली ने समुदाय में प्रदान की जा रही नेत्र स्वास्थ्य पर कैंपों के माध्यम से जरूरतमंद महिला, पुरुष, बच्चों को घर-घर नेत्र जांच अभियान हर घर – हर जन को आत्म सात करने पर जोर दिया। संस्था के वरिष्ठ सहयोगी अशोक सक्सेना द्वारा संस्था की इतिहास के बारे में बताते हुए कहा जो भी गरीब व्यक्ति आप लोगों के द्वारा हम तक पहुंचाया जाएगा उसको नेत्र स्वास्थ्य की सारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया की हमारा प्रण है की गरीब और जरूरतमंद लोगों को नेत्र स्वास्थ्य की सुविधा प्रदान करना है।कार्यक्रम में कैलाश श्रीवास्तव, संदीप, मोहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *