राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क रायबरेली : उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों, उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ आलेख्य प्रकाशित मतदेय स्थल सूची को अन्तिम रूप से दिये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक सम्पन्न की गई। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रायबरेली द्वारा बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक दलों एवं अधिकारीगणो के सम्मुख कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों से संबंधित मतदेय स्थलों के सम्भाजन की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी तथा जनपद मे समाविष्ट समस्त मतदेय स्थलों के अनुसार जानकारी से बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार 177 बछरावों (अ०जा०), 179 हरचन्दपुर, 180 रायबरेली, 181 सलोन (अ०जा०), 182 सरेनी एवं 183 ऊंचाहार विधानसभा के सभी बढ़ने/घटने वाले मतदेय स्थलों के संबंध में अवगत कराया गया तथा उन्हें समस्त पूर्व में भेजे गए प्रस्तावों/आलेख्य सूची के सम्बन्ध में दावे/आपत्तियाँ उपलब्ध कराये जाने की जानकारी प्राप्त करते हुए विस्तार से चर्चा की गयी और इस सम्बन्ध में समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि आम जनता एवं राजनैतिक दलों द्वारा उपलब्ध कराये गये सभी प्रस्तावों को स्पीकिंग आर्डर के माध्यम से ही निस्तारित किया जाये एवं समस्त राजनैतिक दलों को बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि प्रकाशित आलेख्य सूची आप द्वारा मतदेय स्थल के सम्भाजन के सम्बन्ध में उपलब्ध करायी गयी दावें एवं आपत्तियों का सत्यापन कराकर ही मतदेय स्थलों का प्रस्ताव विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार तैयार कराया जायेगा।
बैठक में प्राप्त सुझाव/आपत्तियों पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त मतदेय स्थल आपत्ति/सुझावों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर जांचोपरांत मा० निर्वाचन आयोग के निर्धारित मानक के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को प्रेषित किये जाने वाले मतदेय स्थल का प्रस्ताव समस्त अनुलग्नकों, प्रारूप एवं मानचित्र सहित 03-03 प्रतियों में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन (कनिष्ठ प्रभार) अभिषेक वर्मा, उपजिलाधिकारी ऊँचाहार राजेश कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार सदर शमीम अहमद, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ब्रजेश कुमार तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी फिरोज अहमद सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थित रहें।









































































































































































































































































































































































































































































































































