Meeting with Minister in-charge Asim Arun at BJP district office
  • December 30, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई :  भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की अध्यक्षता में जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण की गरिमामयी उपस्थिति में जिला पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठनात्मक विषयों, आगामी कार्यक्रमों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक पदाधिकारी की सक्रिय भूमिका आवश्यक है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए समन्वय और निरंतर संवाद पर जोर दिया तथा पदाधिकारियों से जमीनी स्तर पर कार्य करने का आह्वान किया।

जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने पार्टी के कार्यक्रमों को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से संपन्न कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ हैं और उनके परिश्रम से ही पार्टी निरंतर जनसेवा के मार्ग पर अग्रसर है।

बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े सुझाव एवं समस्याएं प्रभारी मंत्री के समक्ष रखीं, जिस पर मंत्री असीम अरुण ने गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया और समाधान का आश्वासन दिया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री एसपी मौर्य संदीप सिंह प्रीतेश दीक्षित संजय सिंह विनोद राठौड़ महामंत्री अनुराग मिश्रा ओम वर्मा सत्येंद्र राजपूत जिला मंत्री अविनाश पांडे अजय शुक्ला बागीश सिंह मंगतराम अर्कवंशी कोषाध्यक्ष डॉ अनुज गुप्ता मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक प्रचार मंत्री संदीप अवस्थी कार्यालय मंत्री अतुल सिंह आईटी प्रमुख सौरभ सिंह गौर सोशल मीडिया संयोजक प्रद्युम्न आनंद मिश्रा  सहमीडिया प्रभारी सत्यम शुक्ला महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अलका गुप्ता किसान मोर्चा अध्यक्ष विश्वराज सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *