राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : जिले के सिराथू तहसील के गेट के पास शरारती तत्वों ने देर रात एक नकली कब्र बना दी। कब्रनुमा ढांचे पर ‘NT’ लिखी दफ्ती लगाकर चादर और फूल-माला भी चढ़ाया गया था। सुबह जब स्थानीय लोगों ने यह दृश्य देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। तहसील गेट पर बने कब्र की सूचना मिलते ही तहसील एवं पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तहसील प्रशासन के निर्देश पर उक्त नकली कब्र को तत्काल हटवा दिया। प्रारंभिक तौर पर आशंका की जा रही है कि हाल ही में किये गये अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नाराज़ कुछ दुकानदारों या शरारती तत्वों ने यह कृत्य किया हो सकता है। यह मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिराथू तहसील के बाहर गेट के पास का है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गोंड ने बताया कि तहसील गेट के पास अतिक्रमण था, जिसे हाल ही में हटवाया गया था। उसी को लेकर किसी ने शरारत करते हुए नकली कब्रनुमा ढांचा बना दिया था, जिसे हटवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































