Mitauli police fail to curb thefts, crime graph rising
  • January 3, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क मितौली खीरी : थाना मितौली क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों एक के बाद एक हुई वारदातों से क्षेत्रीय जनता में भय और आक्रोश व्याप्त है। गत रात्रि कस्ता कस्बे में रामकिशोर यादव के घर का ताला तोड़कर चोर करीब एक लाख रुपये नकद तथा उनकी पुत्री और पत्नी के जेवरात चोरी कर ले गए। इससे पहले 23 दिसंबर को मितौली कस्बे में उमेश कुमार गुप्ता के घर से लाखों रुपये नकद व आभूषण चोरी किए गए थे। वहीं 13 अक्टूबर को कस्ता कस्बे में एक सर्राफा व्यवसायी की दुकान का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये के आभूषण ले उड़े थे। इसके अलावा 14 दिसंबर को ग्राम पचदेवरा निवासी बाबूराम पटेल के घर तथा 18 दिसंबर की रात बबौना निवासी आलोक पांडे के घर में भी लाखों रुपये की नकदी व जेवरात चोरी की घटनाएं सामने आई थीं।

चिंताजनक बात यह है कि मितौली पुलिस अब तक एक भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। आरोप है कि नवागंतुक कोतवाल के कार्यभार संभालने के बाद रात्रि गश्त भी ढीली पड़ गई है जिसका फायदा उठाकर चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक महेश पाठक के कार्यकाल में पुलिस की सुस्त कार्यशैली को लेकर भी जनता में नाराजगी देखी जा रही है। लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक खीरी से मितौली थाना क्षेत्र में हुई सभी चोरी की घटनाओं का शीघ्र पर्दाफाश कराने की मांग की है। साथ ही नाकाम पुलिसकर्मियों को हटाकर कर्तव्यनिष्ठ और सक्रिय पुलिस बल की तैनाती किए जाने की भी मांग उठाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *