राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : मंगलवार को न्याय पंचायत बमटापुर की शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन प्रा०वि० तड़ौरा में किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया l इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ शिक्षक संकुल ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि
सभी शिक्षक विद्यालयों को निपुण बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं l शिक्षक संकुल आदर्श कुमार ने सीख की गतिविधि पर आधारित शिक्षण,अकादमिक आवश्यकताओं हेतु नियोजन,निपुण विद्यालय आंकलन प्रभावी कार्य योजना, इको क्लब पर चर्चा, टी एल एम निर्माण पर चर्चा व विद्यालय साझा सीख सत्र पर अपने विचार रखे l संकुल शिक्षक आकाश कटियार ने भी अपने विचार रखे lइस अवसर ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक शुभम यादव, अभिषेक सिंह, नरेंद्र सिंह व नीलम देवी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाl संचालन अजीत शुक्ल ने किया l
बैठक में चंद्रपाल, श्यामा कुमार, दुर्गेश तिवारी, प्रभाकर मिश्र, विजय वर्मा, विनोद कुमार, अर्जुन सिंह,रामरक्ष पाल ,अमन श्रीवास्तव, सारिक ,आलोक राजपूत, प्रेम सिंह ,रामऔतार, सुमन, बालमुकुंद ,शिवम सिंह, राकेश कुमार ,श्रीराम, राजपाल सिंह गफ्फार अली, पंकज सचान आदि रहे l










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































