Panic in Basant Singh Market: Snake friend Kuldeep rescues venomous cobra in few minutes
  • November 9, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : नगर पंचायत कछौना–पतसेनी के लखनऊ रोड स्थित स्टेशन बसंत सिंह मार्केट में रविवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब राष्ट्रीय प्रस्तावना कार्यालय में अचानक एक जहरीला कोबरा दिखाई दिया। मौके पर मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत सर्पमित्र कुलदीप को सूचना दी, जिनका नंबर 9793120483 है।

सूचना मिलते ही सर्पमित्र कुलदीप बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरी सतर्कता के साथ कोबरा को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित पकड़ा, डिब्बे में बंद किया और बाद में वन विभाग की निगरानी में प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया।

कुलदीप ने बताया कि यह अत्यंत जहरीली प्रजाति का सर्प था, जो काटने के दौरान पूरा विष शरीर में छोड़ देता है, जिससे जान बचाना कठिन हो जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सर्पों को न मारें, क्योंकि वे पर्यावरण संतुलन के लिए बेहद जरूरी हैं। साथ ही यह भी कहा कि किसी भी सर्प को खुद पकड़ने का प्रयास न करें, यह अत्यंत जोखिमभरा हो सकता है। किसी भी सर्प की सूचना तुरंत 9793120483 पर दें, रेस्क्यू सेवा निशुल्क उपलब्ध है। मौके पर मौजूद लोगों ने सर्पमित्र कुलदीप की तत्परता और साहस की प्रशंसा करते हुए राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *