राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पसगवां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक पसगवां के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार को मु0अ0सं0 392/2025 धारा 109(1)/3(5) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने ग्राम मुल्लापुर निवासी रिंकू पंडित पुत्र आदित्य कुमार तथा अजीत पुत्र द्रगपाल अर्कवंशी को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर, एक अदद खोखा कारतूस तथा एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव, कांस्टेबल अनुरुद्ध कुमार, विशाल कुमार एवं राहुल कुमार, शामिल रहे।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































