राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : रिजर्व पुलिस लाइन्स में शनिवार को पुलिस झंडा दिवस गरिमामय ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक खीरी श्री विवेक तिवारी ने ध्वजारोहण कर पुलिस ध्वज को सलामी दी तथा उपस्थित पुलिस कर्मियों को पुलिस झंडा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाया। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश पुलिस देश का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे 23 नवंबर 1952 को भारत सरकार द्वारा पुलिस कलर एवं पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। लाल और नीले रंग का यह ध्वज शक्ति, निष्ठा और गौरव का प्रतीक माना जाता है। इसी सम्मान के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 23 नवंबर को पूरे प्रदेश में “पुलिस झंडा दिवस” मनाया जाता है। एएसपी विवेक तिवारी ने कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़कर सुनाया और पुलिसकर्मियों को शौर्य, कर्त्तव्यपरायणता एवं अनुशासन को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा दी। उधर जनपद के सभी क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों ने भी अपने-अपने कार्यालयों, थानों व चौकियों पर ध्वजारोहण कर पुलिस झंडा दिवस मनाया।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































