Purification of farms is being done under Sir at the residence of the former head.
  • November 23, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : ब्लाक कुभ्भी गोला क्षेत्र के गांव कपरहा ग्राम पंचायत के तहत कपरहा गांव के पूर्व प्रधान नीरज शुक्ला के अवास पर बोटरलिस्टो, का किया जा रहा शुद्धिकरण। इस अवसर पर वीडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि विगत लगभग एक माह से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार,सर, के तहत फोटर लिस्टो की जांच की जा रही है। इसके तहत नये बोटर लिस्ट मे सभी नये नामों का पंजीकरण व फर्जी नामो का शुद्धिकरण कर शुद्ध नाम जोडे जाने है। व उनका समस ब्योरा का अपडेट किया जा रहा है। इस अवसर पर तमाम बोटर मौके पर अपना फार्म अपडेट कराने के लिये पहुंच रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *