Shri Haridwari Vaishya Samaj will elect its president through voting, the process has been started.
  • December 27, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : श्री हरिद्वार वैश्य समाज के नाम से नगर में बने संगठन के पदाधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से सजातीय बांधो को दरकिनार कर निर्विरोध चुनाव संपन्न कराया सजातीय बंधुओ को नगवार लगने पर विरोध शुरू होने के बाद सजातीय बंधुओ द्वारा हस्ताक्षर अभियान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। समाज के लोग चाहते हैं कि समाज का निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो जिसमें बिना किसी भेदभाव के नगर में निवास करने वाले सभी सजातीय बन्धुओं को सदस्य बनाकर निष्पक्ष रूप से मतदान के द्वारा चुनाव संपन्न हो और समाज को अपना अध्यक्ष स्वयं चुनने का अधिकार मिले। इसी विषय को लेकर नगर में विगत 5 दिनों से युवाओं के द्वारा जनमत संग्रह कयाया जा रहा है जिसमें बहुत ही उत्साह के साथ सजातीय बंधु सहयोग कर रहे हैं और प्रथम बार युवाओं के द्वारा जनमत के माध्यम से अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया का समर्थन कर रहे हैं। जिसमें 5 दिनों में लगभग 600 श्री हरिद्वारी वैश्य समाज के बंधुओं ने जनमत रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर अपने विचार व्यक्त किए। जनमत के कार्य में  मुख्य रूप से आदित्य गुप्ता आदी,अनूप गुप्ता ,किशन गुप्ता, सुमित गुप्ता,रोहित गुप्ता,लालू गुप्ता,शिवम् गुप्ता सहित तमाम युवा अपना सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *