SP Kheri Sankalp Sharma conducted annual inspection of Kheri police station.
  • November 16, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा द्वारा आज थाना खीरी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क एवं मिशन शक्ति केन्द्र सहित सभी महत्वपूर्ण इकाइयों का गहन अवलोकन किया। साथ ही थाना परिसर एवं कार्यालय की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने हेतु संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया।एसपी के द्वारा कार्यालय में रखे अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक (न्यायालय), NBW/कुर्की आर्डर बुक, सम्मन रजिस्टर, गुण्डा रजिस्टर, समाधान दिवस/सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए इनके व्यवस्थित रख-रखाव एवं अद्यावधिककरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक ने महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई, गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा लंबित मामलों के समयबद्ध विधिक निस्तारण पर विशेष जोर देते हुए सख्त निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क और मिशन शक्ति केंद्र की समीक्षा करते हुए उन्होंने महिला कर्मियों को फरियादियों से विनम्र व्यवहार रखते हुए उनकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया।थाने पर दाखिल मुकदमों से संबंधित माल मुकदमाती एवं परिसर में खड़े वाहनों के विधिक निस्तारण हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही अपराध की रोकथाम के लिए नियमित एवं प्रभावी गश्त करने को कहा गया।शीत ऋतु में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष खीरी को निर्देशित किया कि वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया जाए तथा चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश भी दिए।एसपी ने कहा कि घुमक्कड़ अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए शहर, बाजार एवं संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित पैदल गश्त, एन्टीरोमियो दल द्वारा भ्रमण एवं शोहदों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी समुचित सक्रियता बरतने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) पवन गौतम, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर विवेक तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक खीरी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *