Sports week organized at Swami Vivekananda Academy, Majhigwan
  • November 14, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अज़ान खीरी : सरदार पटेल जयन्ती के उपलक्ष्य में ब्लाक कुम्भी क्षेत्र के ग्राम मझिगवां में स्थित स्वामी विवेकानंद अकादमी विद्यालय में खेल कूद सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान 100 मी., 200 मी. दौड़, जेवलिन थ्रो, चम्मच रेस, बोरा रेस, खो-खो, कबड्डी जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुरभि अतिथि श्री महेशचन्द्र वर्मा (अड़वोकेट) ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। अतिथि श्री वर्मा ने बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा और संस्कारमय शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और छात्राओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और छात्राओं को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

प्रधानाचार्य श्रीचन्द्र शुक्ला ने आये हुए अतिथि का आभार प्रदर्शन किया और कहा कि विद्यालय में इस तरह के आयोजन समय-समय पर किए जाते रहते हैं जिससे छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *