The Bullion Traders' Association honored the SP and the police team for solving the robbery case within 24 hours.
  • November 21, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने थाना सराय अकिल क्षेत्र में 19 नवंबर को सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की घटना का मात्र 24 घंटे में सफल अनावरण करने, आरोपियों की गिरफ्तारी एवं लूटा गया शत-प्रतिशत माल बरामद किए जाने पर कौशाम्बी पुलिस को सम्मानित किया। व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कार्यालय पहुंचा और एसपी राजेश कुमार, एएसपी राजेश कुमार सिंह, सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह तथा सीओ चायल अभिषेक सिंह को पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। व्यापार मंडल ने त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को बधाई दी और आभार व्यक्त किया।व्यापारियों ने कहा कि कौशाम्बी पुलिस की इस तत्परता ने न केवल व्यापारियों बल्कि पूरे जनपद के आमजन का पुलिस पर भरोसा और मजबूत किया है। वहीं एसपी राजेश कुमार ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद में व्यापारियों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और भविष्य में भी इसी प्रकार त्वरित एवं कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *