The District Magistrate gave instructions to suspend the accountant and seek clarification from the law.
  • November 12, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी :  जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने ग्राम बभन पुरवा, मजरा ऊनों में मौके पर जाकर तालाबी नम्बर की वस्तुस्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने तहसीलदार मंझनपुर को टीम गठित कर तालाबी नम्बर की पैमाइश कराने तथा नियम अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मत्स्य पालन पट्टा आवंटन की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा। निरीक्षण के दौरान तालाब पर अतिक्रमण एवं मत्स्य पालन पट्टा की शर्तों के उल्लंघन की सूचना समय से न देने व लापरवाही बरतने पर लेखपाल कुलदीप शुक्ला को निलंबित करने तथा कानूनगो से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिये गये। गौरतलब हो कि लेखपाल कुलदीप शुक्ला पूर्व में भी गंभीर अनियमितताओं के चलते निलंबित हो चुके हैं।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह, तहसीलदार मंझनपुर सिद्धान्त सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि जिलाधिकारी के जनता दर्शन में ग्राम बभन पुरवा, मजरा ऊनों निवासी गुलाब पासी ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि तालाबी नम्बर में धान की फसल बोयी गई है जिसके संबंध में पैमाइश कराकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *