The divisional level team inspected the CHC.
  • December 27, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : प्रदेश भर की चिकित्सा सुविधाओं को शासन चेक करा रहा है। इसके लिए मंडल स्तरीय स्वास्थ्य टीमें को भेज दिया है बरेली मंडल से आईं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा व्यवस्थाओं को परखा और चैक लिस्ट को तैयार किया है। जिसमें बिन्दुबार डिटेल बनाई गई है। जिसको शासन को भेजा जायेगा। जिससे सरकार को स्थानीय चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी हो सके इसी क्रम में शुक्रवार को शासन के आदेश पर बरेली मंडल की टीम जिला खीरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान आई। शासन के आदेश पर आईं दो सदस्यीय स्वास्थ्य टीम ने चिकित्साधीक्षक की मौजूदगी में दिनभर जांच पड़ताल की हैं सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई ने कहा कि शासन ने बरेली मंडल की टीम को भेजा है। यह टीमें 26 दिसंबर को आई हैं, यह तीन दिन रहेंगी और पूरा निरीक्षण कर 28 दिसंबर को रवाना होंगी हालांकि इससे पहले तीन दिन में सभी पैरामीटर पर जांच पड़ताल कर चैक लिस्ट तैयार कर लेंगे फरधान में प्रदेश सरकार द्वारा भेजी गई दो सदस्यीय टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का गहन निरीक्षण किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत समस्त आरोग्य केंद्रों के अंदर व बाहर बेहतर तरीके से साफ-सफाई मिलने पर और सभी कार्य दुरुस्त पाने पर जांच टीम संतुष्ट दिखी और जमकर सराहना किया यह टीम प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का तीन दिवसीय दौरा कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की स्थिति का आकलन कर रही है बरेली मंडल से आई दो सदस्यीय टीम में डॉ.अमित दुबे व डॉ सिद्धार्थ शामिल थे। उन्होंने सीएचसी फरधान पहुंचकर लेबर रूम,लैब, टीवी डिपार्टमेंट,ओपीडी, आईपीडी, ड्रग स्टोर, डाक्टर कक्ष सहित विभिन्न विभागों का बारीकी से निरीक्षण के साथ साथ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व आरोग्य मंदिरो का जायजा लिया गया निरीक्षण के दौरान मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच की गई। टीम ने उपचार के लिए आए मरीजों से सीधे बातचीत कर सेवाओं की गुणवत्ता पर प्रतिक्रिया ली निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए जमकर सराहना किया सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के दिशा-निर्देशन मे चिकित्साधीक्षक डॉ अमित बाजपेई व स्वास्थ्य टीम के कार्यों की सराहना करते हुए उनसे इसी तरह सेवा भाव बनाए रखने की अपील भी किया इस दौरान मंडल स्तरीय दो सदस्यीय टीम के साथ सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई, फार्मासिस्ट व अन्य समस्त स्वास्थ्य स्टाफ उपस्थिति रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *