The gates of government hospitals will not be closed even at night: Dr. Babita Singh Chauhan
  • January 7, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग डा0 बबीता सिंह चौहान की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द सभागार, कलेक्ट्रेट में महिला कल्याण, बाल विकास व पुष्टाहार, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, अल्पसंख्यक, उद्योग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, पंचायती राज, कौशल विकास, परिवहन, मातृ शिशु एवं पारिवार कल्याण विभाग में चल रही महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा तथा जनपद में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी अथवा महिला थानाध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
पुलिस विभाग की समीक्षा करते हुए मा0 अध्यक्ष ने कहा कि बालिकाओं व महिलाओं से छेड़छाड़, मार-पीट एवं बालात्कार जैसे अपराध करने वालों पर कठोर कार्यवाही करें तथा मिशन शक्ति के अर्न्तगत ग्राम, ग्राम पंचायत, ब्लाक एवं नगरीय निकायों में जागरूकता कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा की जानकारी उपलब्ध करायें और महिला उत्पीड़न संबंधी वादों को त्वरित निस्तारित करने का प्रयास करें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मेडिकल कालेज का गेट रात में बन्द होने एवं मरीजों को उपचार न मिलने की शिकायत पर मा0 अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि मेडिकल कालेज एवं अन्य सरकारी अस्पतालों के रात्रि में भी गेट बन्द नहीं किये जायेगे और सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित चिकित्सा अधिकारी द्वारा 24 घंट के लिए गार्ड की व्यवस्था करायी जायेगी। उन्होने आयुष्मान कार्ड की प्रगति के बारे मे जानकारी ली तथा निर्देश दिये की अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जाये। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मा0 अध्यक्ष ने निर्देश दिये कि समस्त विद्यालयों में अभियान चलाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये तथा उन्हें गुणवत्ता परक शिक्षा एवं खेल-कूद, गीत-संगीत आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से निपुण बनाये जिससे बच्चे मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत होगें।
इसके अतिरिक्त अन्य महिला योजना संबंधी विभाग के अधिकारियों को मा0 अध्यक्ष ने निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार अपनी विभागीय योजनाओं में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाये और महिला उत्पीड़न सें संबंधित प्रकरणों का प्राथमिकता पर निस्तारण कराने का प्रयास करें। समीक्षा बैठक के उपरान्त मा0 अध्यक्ष ने महिला जनसुनवाई में 17 शिकायते प्राप्त हुई जिनके निस्तारण हेतु मा0 अध्यक्ष ने पुलिस एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर उ0प्र0 महिला आयोग की सदस्य श्रीमती एकता सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुबोध गौतम, अतिरिक्त मजिस्टेªट अरूणिमा श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, सीओ सिटी, महिला थानाध्यक्ष एवं अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *