The increasing cold wreaks havoc in Azaan town, with the lack of bonfires and blankets plaguing the public.
  • December 28, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : गोला तहसील क्षेत्र के कस्बा अजान में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ठंड के बढ़ते प्रकोप के बावजूद कस्बे के प्रमुख चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर अब तक अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था नहीं हो सकी है, जिससे राहगीरों, टेंपो-ऑटो चालकों, दिहाड़ी मजदूरों एवं गरीब तबके के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बीते कई दिनों से चल रही सर्द हवाओं और गिरते तापमान के कारण सुबह और शाम के समय हालात और भी बदतर हो गए हैं। चौक-चौराहों पर खड़े रहने वाले वाहन चालकों के लिए ठंड सहन करना मुश्किल हो रहा है। वहीं ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर और अधिक दिखाई दे रहा है। क्षेत्र में बढ़ती ठंड के बावजूद जरूरतमंदों को पर्याप्त संख्या में कंबल उपलब्ध नहीं कराए जा सके हैं, जिससे गरीब, बुजुर्ग और बेसहारा लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप कुमार ने बताया कि कस्बे में विधवा महिलाओं एवं बुजुर्ग पुरुषों सहित लगभग 10 लोगों को कंबल वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि दुलारे की दुकान के सामने उन्होंने अपने निजी खर्च से अलाव जलवाया है। प्रशासन से सीमित संसाधन मिलने के कारण लोगों को आपसी सहयोग से आगे आना चाहिए, ताकि अलाव की बेहतर व्यवस्था की जा सके। वहीं गोला के उपजिलाधिकारी प्रतीक्षा त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में कंबल वितरण कराया जा चुका है और आगे आवश्यकता पड़ने पर पुनः वितरण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि चिन्हित अलाव प्वाइंटों पर नियमित रूप से सुबह और शाम अलाव जलाए जा रहे हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीनी स्तर पर अभी भी पर्याप्त व्यवस्थाएं नजर नहीं आ रही हैं और ठंड से राहत के लिए प्रशासन को और प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *