राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की एक बैठक सोमवार ब्लाक संसाधन केंद्र मूरतगंज में संपन्न हुई जिसमें मूरतगंज ब्लॉक इकाई का गठन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी में आलोक द्विवेदी को ब्लॉक अध्यक्ष, योगेन्द्र सिंह को महामंत्री, विनोद सिंह चंदेल को कोषाध्यक्ष, स्नेहांशु को संगठन मंत्री, अरुण कुमार शुक्ल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहित केसरवानी, उमाशंकर यादव व जिम्मी करवरिया को उपाध्यक्ष तथा उमेश सिंह व इरशाद अहमद को मंत्री पद बनाया गया। उक्त अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन सदैव शिक्षक हित के लिए समर्पित रहेगा तथा किसी भी शिक्षक का शोषण नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि संगठन की नीति के अनुसार कार्यकारिणी शिक्षक हित में सक्रिय भूमिका निभाएगी तथा सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक शिक्षकों को संगठन से जोड़ा जायेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी ने पदाधिकारियों से कहा कि वे शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु पूर्ण निष्ठा से कार्य करें। वहीं जिला सह-संयोजक अवनीश मिश्र ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संगठन द्वारा शिक्षक हित में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। बैठक का संचालन मारुति नंदन ने किया। इस अवसर पर सरसवां ब्लॉक अध्यक्ष दीपक सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, ज्ञानेश मिश्र, रवि भूषण, राहुल, सरस्वती, दीप्ति, श्वेता चौधरी, रीना, प्रभात कुमार, भार्गव यादव, राकेश बत्रा, शान मोहम्मद, संदीप शुक्ला सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































