राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : बेहजम ब्लॉक की न्याय पंचायत टिकौला की वार्षिक खेल–कूद प्रतियोगिता कॉम्पोज़िट विद्यालय सोनौरा की धरती पर ऐसे साकार हुई, मानो परिश्रम, पारस्परिक सहयोग और सौहार्द की पूरी संस्कृति एक ही मैदान में उतर आई हो।सभा में खण्ड शिक्षा अधिकारी म की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम में वह गरिमा भर दी, जो किसी भी आयोजन को जीवंत और उद्देश्यपूर्ण बना देती है।विशेष उल्लेखनीय रहा कि न्याय पंचायत से स्थानांतरण के पश्चात भी “टिकौला टैग” के साथ पहचाने जाने वाले आशीष पाण्डेय, जगदीश मिश्र, गौरव शुक्ला, करुनेन्द्र तिवारी, जसपाल जी तथा अन्य सम्मानित साथियों की उपस्थिति ने पूरे वातावरण को अपनेपन की सुगंध से भर दिया।खेल प्रतियोगिता को सकुशल और सुसंगठित रूप देने में जिन हाथों ने दिन-रात एक कर दिया अजय कुमार मिश्र, निर्मल मिश्र, मुईद अहमद, कौशलेंद्र, महेश कुमार रावत और हीरालाल – उनका समर्पण मानो इस आयोजन की रीढ़ बनकर उभरा।
इसके साथ ही संदीप कुमार पाण्डेय, राम नरेश शर्मा, रजनीकांत उपाध्याय, अक्षिता त्रिपाठी, शिवानी, प्रेरणा शर्मा, संजय मिश्र, श्रीकांत, नूपुर एवं उपस्थित समस्त अध्यापक – अध्यापिकाओं का सहयोग इस उत्सव को पूर्णता प्रदान करने वाला प्रकाश-स्तम्भ बन गया।प्रतिभागी बच्चों के चेहरे पर चमकती उम्मीदें, दौड़ते कदमों में उड़ान की लय, और जीत–हार से परे खेल भावना की महक—आज का दिन किसी पर्व से कम न था।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































