Thousands of devotees took the prasad of the bhandara on the birth anniversary of Shri Sai.
  • December 31, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  सीतापुर : सबका मालिक एक है का उद्घोष अखिल विश्व में करने वाले मानवता के पुजारी सत श्री साईं का जन्मोत्सव पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्व० रामलाल राही द्वारा स्थापित सत श्री साईं शिव शक्ति मंदिर नई बस्ती सरायन नदी तट पर धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| मंदिर में स्थापित मूर्तियों का स्नान श्रंगार किया गया| तदुपरांत पंडित गंगाधर शुक्ल, प्रधान पुजारी पंडित बृजेश शास्त्री व मनोज शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन किया गया| कार्यक्रम के आयोजक एवं मंदिर के मुख्य न्यासी पूर्व विधायक रमेश राही व उनकी धर्मपत्नी मंजरी राही ने यजमान की भूमिका निभाते हुए पूजन अर्चन कर भगवान को भोग लगाया| दोपहर बारह बजे से श्री साईं पालकी यात्रा गाजे-बाजे व पुष्प वर्षा के साथ नगर भ्रमण हेतु निकाली गयी जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः सत श्री साईं शिव मंदिर पहुंची| जहाँ आयोजित विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया| देर शाम तक चले भंडारा व अन्य कार्यक्रमों में पूर्व विधायक रमेश राही, मंजरी राही, पुष्पा राही, नीतू राही, राकेश राही, रेनू राही, वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश सिंह प्रतीक, रामकुमार राजपूत, अजय जायसवाल, अनिल शुक्ल गुड्डू, शिवलाल, सोम प्रकाश राही, डा. सरोज राही, प्रदीप दुबे, राजेश राज, लवलेश वर्मा, देवेन्द्र शुक्ल, विनय मोहन, श्रेष्ठ तिवारी, इब्ने अब्बास, नरेंद्र कुमार, परशुराम लल्ला सहित भारी संख्या में साईंभक्त मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *