Three forest guards were promoted to deputy rangers.
  • December 31, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : दक्षिण खीरी  वन प्रभाग लखीमपुर खीरी के तीन रेजों मे शारदानगर , गोला व महेशरपुर मे बतौर वन दरोगा रह कर अपनी सेवाये देने बालो को डिप्टी रेंजर के पद पर पदोन्नति किया गया। इसी के तहत लखीमपुर खीरी के डीएफओ कार्यालय मे एक कार्यक्रम के दौरान डीएफओ संजय विश्वावल व सारदानगर वन क्षेत्राधिकारी कृष्ण कुमार सागर, गोला वन क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार तिवारी महेश वन क्षेत्राधिकारी निर्भय प्रताप शाही व एडीओ अभय प्रताप सिंह द्वारा मोहम्मदी वनरेज के वन दरोगा उमर अली, गोला वन रेंज के अंकित बाबू व सारदानगर मे तैनात वन दरोगा नागेंद्र पाण्डेय के कंधो पर बैच लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *