Two youths died tragically after colliding with a Dunlop on Isanagar Road, the third is battling for his life.
  • January 2, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : ईसानगर थाना क्षेत्र में ईसानगर-सिसैया रोड पर गुरुवार रात करीब 8 बजे एक भयानक सड़क हादसा हो गया। कटौली गांव के तीन बाइक सवार युवक अनियंत्रित डनलप गाड़ी से टकरा गए, जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई। तीसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी है और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।घटना इमलिया के पास सिसैया चौराहे पर हुई। मृतक विवेक उर्फ भोला (पुत्र राजेंद्र निवासी कटौली) और अंकुश (पुत्र शंभू निवासी कटौली) थे। घायल शिवम (पुत्र आदिनाथ निवासी कटौली) को सीएचसी खमरिया में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वे तीनों बाइक से अपने घर कटौली लौट रहे थे।सूचना पाकर ईसानगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने विवेक व अंकुश को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के पहुंचने पर सीएचसी में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं और डनलप चालक की तलाश तेज कर दी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि तेज रफ्तार और लापरवाही से हादसा हुआ लगता है, जांच पूरी होने पर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *