Under the Nagar Palika Aapke Dwar programme, 544 registrations were done in the camp held at LBS Inter College on the fourth day.
  • January 9, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी : शुक्रवार 09 जनवरी को मो० पश्चिमी दीक्षिताना स्थित लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज में आम जनमानस की समस्याओं के निराकरण के लिए नगर पालिका परिषद गोला के तत्वावधान में कैम्प के चौथे दिवस  544 रजिस्ट्रेशन हुए। लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज में आज वार्ड 02, 11, 13, 14 और 16 से विभिन्न समस्याओं को लेकर आमजनमानस द्वारा वृद्धावस्था के 58 रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें 37 लोगों की पेंशन रुकी हुई थी 21 नये रजिस्ट्रेशन किए गए, राशनकार्ड के 263 लोगों ने कैम्प में पंजीकरण कराया जिसमें 178 कार्डधारक थें जिनको यूनिट बढवानी थी शेष 85 नये कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन  हुए ,विद्युत विभाग के 05 पंजीकरण हुए 03 स्मार्ट मीटर की रीडिंग के रजिस्ट्रेशन थे तथा 02 बिल बढोत्तरी के लिए पंजीकरण हुए, दिव्यांग पेंशन के 08,विधवा पेंशन के 11 पंजीकरण हुए। नगर पालिका परिषद से सम्बंधित  77 पंजीकरण हुए जो जन्मप्रमाण के थे । साथ ही नये मतदाता बनने के भी 122 फार्म वितरित किए गए। नगर पालिका आपके द्वार अभियान में उपस्थित आमजन को सम्बोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने  कहा कि, राशनकार्ड नगर की प्रमुख समस्या बनती जा रही है पात्रों का उच्च अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र राशनकार्ड बनवाया जाएगा तथा अन्य विभागों की समस्याओं का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाएगा। 12 जनवरी को पब्लिक इण्टर कालेज में प्रात: 10 बजे से 04 बजे तक कैम्प रहेगा। इस अवसर पर सभासद सुफियान खान ,रियाजुद्दीन,अनिल गुप्ता , भारत विकास परिषद अध्यक्ष डा० आदर्श दीक्षित, प्राचार्य एलबीएस दिनेश कुमार यादव,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से विकास वर्मा,जिला समाज कल्याण विभाग भूपराम राणा,खाद्य एवं रसद विभाग से अजय कुमार,प्रोवेशन कार्यालय लखीमपुर से रामकुमार वर्मा,नगर पालिका से जेई अनिल कुमार यादव, जेई आदर्श मिश्रा, श्रवण कुमार मिश्रा, अंकित गुप्ता,विजय कुमार, प्रदीप कुमार,अनुज अवस्थी,विमलेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *