
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 08 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जौनपुर, भदोही और मऊ का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर जनपदवासियों को योगी सरकार की अभूतपूर्व उपलब्धियों की जानकारी देंगे और नगर विकास की योजनाओं का निरीक्षण करेंगे।
कार्यक्रम का शेड्यूल:
- 25 मार्च: दोपहर 12:00 बजे जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में सरकार की उपलब्धियों पर संबोधन।
- 26 मार्च: पूर्वाह्न 11:00 बजे विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, ज्ञानपुर भदोही में आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी।
- 26 मार्च: सायं 06:00 बजे मऊ में तमसा नदी तट विकास परियोजना के तहत निर्माण कार्यों का निरीक्षण।
- 27 मार्च: मऊ स्थित सोनी धापा इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में 08 वर्षों की उपलब्धियों पर जनसंवाद।
ए.के. शर्मा अपने गृह जनपद मऊ में नगर विकास योजनाओं के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे, जिससे स्थानीय विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।