राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : चोरी कर ई-रिक्शा के पार्ट्स बेचने ले जा रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोखराज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसारा गांव में बीती रात एक घर के बाहर खड़े दो ई-रिक्शा चोरों द्वारा चोरी कर लिए गये। सुबह जब ई-रिक्शा मालिक नरेश कुमार सरोज एवं राकेश कुमार सोनकर को चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने आसपास खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान नरेश कुमार का ई-रिक्शा बिसारा टावर के पीछे महुआ की बाग में पड़ा मिला जिसमें से रिम सहित दो टायर, स्टेपनी, बैट्री एवं चार्जर गायब थे। चोरों ने पार्ट्स खोलने के बाद ई-रिक्शा को पलटा दिया था। वहीं राकेश कुमार के ई-रिक्शा का डाला मूरतगंज में बेच दिया गया था।
इसी दौरान चोरी किए गये ई-रिक्शा के पार्ट्स बेचने ले जा रहे एक चोर को ग्रामीणों ने शक के आधार पर दौड़ाया। चोर सामान छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा इसी दौरान दूसरे गांव में ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा चोरी के अन्य सामान और संभावित साथियों के बारे में जांच की जा रही है।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































