राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : वीओएल प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मुन्नूगंज स्थित राजयोग केंद्र पर नववर्ष धूमधाम और आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान केक काटकर नववर्ष का स्वागत किया गया तथा शांति, सकारात्मकता और आत्मपरिवर्तन का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर बीके राधेश्याम ने उपस्थित साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि नया वर्ष केवल कैलेंडर बदलने का अवसर नहीं, बल्कि स्वयं को श्रेष्ठ बनाने का संकल्प लेने का समय है। उन्होंने जीवन में सदैव अच्छे कर्म करने, नकारात्मक विचारों से दूर रहने और आत्मिक शुद्धता अपनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने मन की एकाग्रता और आंतरिक शांति का अनुभव किया। साधकों को तनावमुक्त जीवन और सकारात्मक सोच अपनाने का संदेश दिया गया। अंत में सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए संकल्प लिया कि आने वाला वर्ष आत्मविकास, सेवा और सद्भाव के मार्ग पर आगे बढ़ने का होगा।
नववर्ष समारोह में अनुष्का, आकांक्षा, ज्योति, मिस्टी, प्रगति, आण्वी, रोली, सुनीता, आदेश, मनोज, रोहित, सतीश, रागिनी, राजेंद्र, प्रीति, पूनम, नीलम, प्रेम, आशी, उन्नति सहित बड़ी संख्या में साधक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































