Yoga camp organized in village Barnai on the occasion of 150th anniversary of Vande Mataram
  • November 16, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज ग्राम बरनई चतरखा विकास खण्ड साण्डी जनपद हरदोई में वन्देमातरम का 150 वीं वर्ष पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी हरिबंश सिंह अपने साथ अपनी धर्म पत्नी सहयोग शिक्षिका श्रीमती शशिकला सिंह, प्रमुख योग शिक्षिका कंचन पाण्डेय को लेकर समाज सेविका सालिनी सिंह द्वारा आयोजित योग शिविर में जाकर भाग लिया और लोगों को योग सिखाते हुए योग करने का  सही तरीका बताया और कहा कि अपने अच्छे जीवन जीने के लिए  सभी को योग करना बहुत आवश्यक है। आज पहली बार गांव में लोगों की अच्छे स्वास्थ्य की चिंता करते हूए समाज सेविका  सालिनी सिंह ने जनपद के योग गुरु हरिबंश सिंह जो हरदोई के योग रत्न से सम्मानित किए जा चुके हैं से सम्पर्क कर योग सिखाने के लिए आमंत्रित किया और आज अपनी टीम के साथ पहुँच कर योगाभ्यास कराया और लाभ बताए तथा जल नेति और सूत्र नेति करके दिखाया और लाभ बताए और यह भी कहा कि पहले किसी जानकार योग शिक्षक के साथ जरूर सीखें । शिविर का वन्दे मातरम का गीत गाकर समापन किया गया । भारत माता की जय और वन्दे मातरम के नारे लगाये गए। करो योग रहो निरोग के भी नारे लगाए गए। हरिबंश सिंह ने समाज की सेवा करने में अहम भूमिका निभाने वाली श्रीमती कृष्णा कुमारी सेवा संस्थान की संचालिका श्रीमती शालिनी सिंह को उपचार पध्दति की पुस्तिका भेंट कर सम्मानित किया तथा शालिनी सिंह ने योग गुरु व उनकी टीम को पुष्प गुच्छ (वुके) एवं रामदरबार का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्त गांव के श्री सुरेश सिंह की मृत्यु पर सभा कर शोक व्यक्त किया गया और सभी ने खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण ईश्वर से प्रार्थना की गई कि उनकी पवित्र आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतप्त परिवार को यह असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

 उक्त अवसर श्री भीम सिंह, लाल सिंह, सर्वेन्द्र . जितेंद्र, सुनील सिंह, राजू,रामवीर, वेदना, वंदना,राम गुड्डा आदि भारी संख्या में भाई बहनें मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *