राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क बांदा : ग्राम पंचायत शिवहद ब्लॉक महुआ में असंगठित मजदूर मोर्चा के तत्वाधान में जन जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया।अभियान के अंतर्गत बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल तस्करी, बचपन बचाओ आंदोलन, स्वास्थ्य शिक्षा, और जीरो पवर्टी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिकों को श्रम विभाग से अपना रजिस्ट्रेशन कराने और इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, श्रम विभाग की सुमंगला मुख्यमंत्री आश्रित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की समस्याओं पर भी चर्चा हुई, जिनमें राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, और आवास आदि शामिल थे।इस कार्यक्रम का नेतृत्व असंगठित मजदूर मोर्चा के जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद जी ने किया, जिनका मोबाइल नंबर 7408857516 है। इस अवसर पर मोर्चा के जिला महामंत्री भगवती प्रसाद नामदेव, जिला संयोजक मंत्री शिवकुमार विमल, और अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।














































































































































































































































































































































































































































































































































































