A man wanted for drug trafficking and robbery of Nepali citizens carrying a reward of 25,000 rupees has been arrested.
  • November 24, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : थाना पलिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और नेपाली नागरिकों से लूट की घटना में शामिल गैंगेस्टर एक्ट के वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई। सूत्रों के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी पलिया के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार को मो. कृष्णानगर, पलिया निवासी सतनाम उर्फ मन्ने सिंह पुत्र स्व. सुखविंदर सिंह को दबोच लिया। अभियुक्त लंबे समय से एनडीपीएस एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट तथा बीएनएस की गंभीर धाराओं में वांछित चल रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के साथ नेपाली नागरिकों से लूट की घटनाओं में भी सक्रिय रूप से शामिल था। उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी कर आरोपी को न्यायालय के हवाले कर दिया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, उ.नि. प्रेमनारायण सरोज, हे.का. घनश्याम शर्मा, हे.का. जीतेन्द्र कुमार, कां. परीक्षित सैनी, कां. अजीत यादव एवं कां. अतुल त्रिपाठी  शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *