Accused arrested for allegedly extorting money from disabled women in the name of pension
  • November 22, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : मैलानी कस्बे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पेंशन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक दलाल को मैलानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो दिव्यांग महिलाओं द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया । मैलानी कस्बे के वार्ड नंबर 11 निवासी हुआब मोहम्मद पुत्र अली मोहम्मद पर नेत्रहीन दिव्यांग महिला रूपा पुत्री राजू निवासी वार्ड नंबर 1 तथा दूसरी दिव्यांग महिला सुहानी पुत्री सुंदरलाल निवासी वार्ड नंबर 2 ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि वह पेंशन स्वीकृत कराने के नाम पर उनसे कमीशन मांगकर परेशान कर रहा था।

शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति माहेश्वरी पति भवानी शंकर माहेश्वरी ने बताया कि 20 नवंबर को लगे कैंप में दिव्यांग महिलाओं ने पेंशन के नाम पर कमीशन वसूले जाने की शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत थाना मैलानी को जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि उनके रहते मैलानी एवं आसपास के क्षेत्रों में कोई भी दलाल वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों को परेशान नहीं कर सकेगा। थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी हुआब मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। उसका चालान उप जिलाधिकारी न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *