Congress party submits memorandum regarding increasing corruption in voter list programme
  • November 24, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : मतदाता सूची कार्यक्रम में बढ़ती जा रही ढिलाई को लेकर कांग्रेस पार्टी गोला के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी तहसील गोला के माध्यम से   सौंपा गया l  प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बरती जा रही ढिलाई  और बी एल ओ की निष्क्रियता को लेकर चिंता जताते हुए निराकरण की मांग की गई l मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में जनता को ना तो सही तरह से फार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं और ना ही सही जानकारी उपलब्ध की जा रही है शिकायत करने पर बीएलओ द्वारा शिकायतकर्ताओं से अभद्रता करने की भी घटनाएं संज्ञान में आ रही है। इसको लेकर प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूर्ण करने की व्यवस्था करने की मांग की गई l दूसरी मांग नगर गोला के शिव मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्य में तीर्थ सरोवर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा का संरक्षण व सौंदर्यकरण करने की मांग की गई l नगर गोला में चीनी मिल सत्र के चालू हो जाने से हो रही जाम समस्या का समाधान करने की मांग की गई l  गोला नगर के बाहर ट्रॉलियों को एक यार्ड में खड़ी कर रात में एक साथ निकासी की पुरानी व्यवस्था को लागू करने की मांग की गई l प्रतिनिधि मंडल में रामकुमार वर्मा, प्रेम कुमार वर्मा ,एडवोकेट सुशील गुप्ता , योगेंद्र बाजपेई , प्रदीप रघुनायक अर्कवंशी आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *