
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा समिति की अहम बैठक आयोजित हुई!? जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में बासी और मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जाए!!
इसके अलावा, गर्मी के मौसम में खान-पान को लेकर आमजन को सतर्क करने की जरूरत है!? इसके लिए सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग और बैनर लगाए जाएं, ताकि लोग मिलावटी और खराब भोजन से बच सकें!! बैठक में सहायक निदेशक खाद्य सुरक्षा कुमार गुंजन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे!!