राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला : 63 वाँ कृषक समाज प्रादेशिक हाथी टूर्नामेंट चौथे दिन चार टीमों के मध्य सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें गोरखपुर एवं गोला की टीम विजयी घोषित की गई। आज का प्रथम सेमीफाइनल मैच स्टार एलेविन बलरामपुर एवं बीपीएस गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें 36 वें मिनट में गोरखपुर के खिलाड़ी आयुष ठाकुर ने फील्ड गोल किया। 41वें मिनट में बलरामपुर के खिलाड़ी आकाश ने प्लास्टिक कॉर्नर द्वारा गोल किया। 49 वें मिनट में बलरामपुर के खिलाड़ी कुलान ने फील्ड गोल किया। समय समाप्त होने तक दो-दो गोल की बराबरी का स्कोर रहा। मैच का परिणाम शूटआउट द्वारा किया गया जिसमें बलरामपूर की टीम 5 दिन से विजई रही। मैच स्कोर अंपायर रूपेंद्र एवं जावेद ने खिलाया। द्वितीय मैच ध्यानचंद गोला एवं महात्मा गांधी स्पोर्ट क्लब बाराबंकी के मध्य खेला गया। जिसमें 18 वें मिनट मे गोला के खिलाड़ी लवप्रीत ने फील्ड गोल किया। 22 में मिनट में गोला के खिलाड़ी लवप्रीत ने दूसरा कॉल किया। 24 में मिनट में बाराबंकी के खिलाड़ी मोहम्मद हामिद ने फुटबॉल किया। 25 मिनट में गोला के खिलाड़ी हरमंदीप ने फील्ड गोल किया। 38 वें मिनट में गोला के खिलाड़ी मनी ने फील्ड गोल किया। 40 वें मिनट में बाराबंकी के खिलाड़ी करन फील्ड गोल किया। इसमें गोला की टीम 4/2 से विजई रही। इस मैच को अंपायर मुर्शीद अहमद एवं बृजेश यादव ने खिलाया।
आज के सेमीफाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विश्वनाथ सिंह पूर्व प्रधानाचार्य गांधी विद्यालय, विशिष्ट स्थिति के रूप में डॉ सूर्य प्रकाश वर्मा ,विनोद मिश्रा, श्याम मूर्ति शुक्ला, लखपत भारती, अशोक वर्मा, ओम प्रकाश यादव मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार पांडे देवेंद्र सिंह ने किया। चिकित्सा व्यवस्था डेविड वर्मा कौशल किशोर वर्मा के जुम्मे रही। टेक्निकल के रूम में राजर्षि शुक्ला सरोज कुमार वर्मा कपिल वर्मा सुमित यादव वीरेंद्र भारद्वाज मौके पर मौजूद रहे।















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































