The players will be selected for the Gola Chhoti Kashi Sports Sepaktakraw Championship in Bareilly.
  • November 24, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : जूनियर नेशनल सेपकटकरा चैंपियनशिप चैन ट्रायल 2025 वीं जूनियर खिलाड़ियों का ट्रायल 26 नवंबर 20 25 सपोर्ट स्टेडियम बरेली में होगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला लखीमपुर खीरी के महासचिव पूर्व  आईटीबीपी तानसिंह उत्तर प्रदेश सेपकटकरा एसोसिएशन के ज्वाइन सेक्रेटरी ने बताया कि जूनियर खिलाड़ियों का चयन 26 नवंबर को स्वर्गीय डोरी लाल अग्रवाल स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में होगा। लखीमपुर खीरी के जिले के सभी खिलाड़ी 26 नवंबर, 2025 दिन बुधवार को  अपना दो पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड जन्म प्रमाणपत्र लेकर प्रातः 10 बजे स्टेडियम में उपस्थित हो लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी अमृतसर पंजाब में होने जा रहे  29 वी जुनियर। चैंपियनशिप के लिए यह ट्रायल किया जा रहा उत्तर प्रदेश की टीम का गठन किया जाएगा। जिसमें लगभग उत्तर प्रदेश से 30 से 35 जिले के खिलाड़ी भाग लेने की संभावना है। उन्होंने बताया कि दिनांक 1 जनवरी, 2026 से 5 जनवरी तक चलने वाली चैंपियनशिप के लिए पूरे भारत से 26 से 27 राज्यों की टीम प्रदर्शन करेंगी। हमारे प्रदेश की टीम का चयन बरेली में किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के बाद 15 दिन का ट्रेनिंग कैंप भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाने की संभावना है। क्योंकि हमारे उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीके मार्गदर्शन से खेल निदेशालय का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है और प्रदेश की टीम को खिलाड़ियों को किट मोहिया कराया जा रहा है ये एक हमारे सेपकटाकरा खेल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। समय समय पर भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा हमारे खेल को आगे बढ़ाने के लिए हमारे संगठन का पूरा सहयोग करा जा रहा है। इस सहयोग से हमारे खिलाड़ियों के अन्दर एक आत्मविश्वास और एक नई ऊर्जा मिल रही है। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे खेल प्रोग्राम खेलो इंडिया से भी हमारे खिलाड़ियों को बहुत लाभ मिल रहा है। जिले के सभी खेल प्रेमी सेपकटाकरा खेल को लेकर काफी उत्साहित हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *