राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानन्द सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान संकल्प की शपथ दिलायी। उन्होनें कहा कि हमें भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और देश में संप्रभुता, अखण्डता की रक्षा करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि दुनिया भर के तमाम संविधानों को बारीकी से देखने-परखने के बाद डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार कर कर 26 नवंबर 1949 को इसे भारतीय संविधान सभा के समक्ष लाया गया। इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपना लिया। यही वजह है कि देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कहा कि हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-संपंन, सामाजवादी, पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए उन सब में व्यक्ति की गरिमा और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढसंकल्प होकर भारत के संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं, इस संकल्प/शपथ को सभी ने हाथ उठाकर दोहराया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।














































































































































































































































































































































































































































































































































































