Planning meeting for Deep Revision of Voters (SIR) held in War Room
  • November 22, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आगामी चुनावों के मद्देनजर सरकार द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की बैठक बालामऊ विधानसभा के अंतर्गत कछौना के वॉर रूम में भाजपा से सीतापुर के नि. जिला अध्यक्ष व जिला प्रवासी मतदाता पुनरीक्षण अभियान, हरदोई अचिन मेहरोत्रा व भाजपा जिला मंत्री हरदोई व बालामऊ विधानसभा के अभियान संयोजक अजय शुक्ला की उपस्थिति में संपन्न हुई! बैठक को गति देने हेतु शक्ति केंद्र स्तर पर बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रवासी, बीएलए -2 के साथ बैठक कर योजना रचना बनाई! बैठक में अभियान से जुड़े सभी मंडल अध्यक्ष महामंत्री व अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

            जिला प्रवासी व नि. जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने का महत्वपूर्ण चरण है!  प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल हो यह पार्टी व हम सब की प्राथमिकता है! बीएलए -2 को बीएलओ के साथ मिलकर पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए! जिससे कि आगामी चुनाव में कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहे! इसके अलावा उन्होंने यह भी चेताया कि किसी भी दशा में डबल गणना प्रपत्र ना भरे अन्यथा सजा या अर्थदंड का भी प्रावधान है! उन्होंने बिहार चुनाव में भाजपा की बहुमत की जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आभार भी जताया ।

                विधानसभा संयोजक (एसआईआर) व जिला मंत्री अजय शुक्ला ने अभियान में लगे सभी कार्यकर्ताओं से बीएलए- 2 व बूथ अध्यक्षों को सक्रिय करने व अधिक से अधिक गणना प्रपत्र भरवाने पर जोर दिया, जिससे कि कोई भी पात्र वोट छूटने न पाए साथ ही फर्जी या डबल वोटरों पर भी पैनी नजर बनाए रखने की अपील की ।

 इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कोथांवा अतुल मिश्रा, बेनीगंज रोहित वैश्य, कछौना मयंक सिंह, बेन्हदर गोपेंद्र मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, देवसेन अवस्थी, मंडल महामंत्री संतराम, अजय बाजपेई, संतोष, शिवम, अभय, व अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने अभियान को गति देने का संकल्प लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *