
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने घोषणा की कि उनकी पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव ‘ब्लैक बोर्ड’ को अपने चुनाव चिन्ह के साथ लड़ेगी। इस साल 25 मई को गैरजिम्मेदाराना व्यवहार और पारिवारिक मूल्यों के उल्लंघन के आरोप में छह साल के लिए राजद से निष्कासित तेज प्रताप ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पार्टी का पोस्टर भी साझा किया। राजनीतिक पार्टी के पोस्टर में महात्मा गांधी, बीआर अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर शामिल हैं।गौरतलब है कि तेज प्रताप ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी को पोस्टर में शामिल नहीं किया है। इसको लेकर अब उनका बयान सामने आया है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि मेरे माता-पिता एक अलग राजनीतिक दल से हैं। मैं अपनी पार्टी के पोस्टरों पर उनकी तस्वीरें कैसे लगा सकता हूँ? वे राजद में हैं। यह मेरी पार्टी के संविधान के अनुरूप नहीं है। पार्टी नेताओं की तस्वीरें लगी हैं। तेजस्वी यादव के होर्डिंग्स भी लगे हैं, उनमें माता-पिता की तस्वीरें भी नहीं हैं। मैं अपने माता-पिता का सम्मान करता हूँ, और वे मेरे दिल में हैं। आज होर्डिंग पर तस्वीर लग सकती है और कल हट सकती है… तेजस्वी यादव के होर्डिंग से भी माता-पिता की तस्वीरें गायब हैं, जाकर जयचंद से पूछो। तेज प्रताप यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पार्टी का पोस्टर भी शेयर किया है। तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा, “हम बिहार के समग्र विकास के लिए पूरी तरह समर्पित और तत्पर हैं। हमारा उद्देश्य बिहार में आमूलचूल परिवर्तन लाकर एक नई व्यवस्था स्थापित करना है। बिहार के समग्र विकास के लिए हम लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।” तेज प्रताप ने दावा किया है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव महुआ विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे। इससे पहले, 2015 में भी उन्होंने महुआ से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। तेज प्रताप ने महुआ को अपनी कर्मभूमि बताते हुए कहा कि अगर कोई और महुआ से चुनाव लड़ता है, तो जनता उसे हरा देगी। इसी साल मई में लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी दोनों से निष्कासित कर दिया था और उनसे सारे रिश्ते तोड़ लिए थे। इससे पहले, तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट छपी थी जिसमें दावा किया गया था कि वह पिछले 12 सालों से एक लड़की (अनुष्का) के साथ रिलेशनशिप में हैं। इस घटना ने लालू परिवार में विवाद को जन्म दे दिया था।