किसानों में घटना को लेकर हाहाकर
माधौगंज हरदोई।थानाक्षेत्र के ग्राम हरिचन्दापुर मजरा शुक्लापुर में बुधवार शाम लगभग पांच बजे खेतों में आग की लपटें देखकर लोगों में हाहाकर मच गया। किसानों की सूझबूझ के चलते खेतों की ट्रैक्टर से जुताई करके पम्पिंग सेट व रजबहा की मदद से विकराल लपटों पर पानी डालकर आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में गेहूं फसल की कटाई व मढ़ाई का कार्य चल रहा है अचानक लपटें उठते देख पसीना छूट गया। गांव के रामचन्द्र, रामऔतार व श्रीकृष्ण की छह बीघा कच्चे गेहूं फसल जलकर स्वाहा हो गई। वहीं खेत के पास आम व अन्य पेड़ झुलस गए। सूचना पर पहुंचे 112 डायल पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने में मदद की। दमकल की गाड़ी मौके पर नही पहुंच पाई। मुड़ियाखेड़ा गांव स्थित पंचायत भवन में शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे उसमें कुर्सी, मेज, इन्वर्टर व कुछ कागज जलकर नष्ट हो गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेशपाल ने बताया कि भवन बन्द था करीब चार बजे लोगों ने धुंआ उठते देखा तो विद्युत तार से आग लगने की जानकारी हुई।