भाजपा विधायक प्रभाष कुमार ने जताया मतदाताओं का आभार
सुरसा (हरदोई) । भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा सांण्डी के विधायक प्रभाष कुमार ने जनपद में लोकसभा के चौथे चरण के मतदान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सदर लोकसभा क्षेत्र सहित मिश्रिख लोकसभा क्षेत्रों में हुए मतदान में जिस प्रकार से जनता जनार्दन ने आगे बढ़कर मतदान में भाग लिया है, उसके चलते मतदान लगभग 57.52 प्रतिशत के आसपास पहुंच गया है। मतदाताओं के इस उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए मैं सभी मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन करता हूं, उन्हें बधाई देता हूं। विधायक प्रभाष कुमार ने कहा कि आज इस लोकतंत्र के महापर्व में हरदोई जनपद के नागरिकों, हमारे मतदाता भाई-बहनों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हमारी माता-बहनों, युवाओं और 18-19 वर्ष के नव मतदाताओं ने भी मतदान में बढ़चढ़कर भाग लिया है। जिसमें सांण्डी, सुरसा, अहिरोरी और मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित मतदान के लिए मैं सभी मतदाताओं, जनपद के नागरिकों को बधाई और धन्यवाद देता हूं। इसके साथ ही प्रदेश के प्रशासन और चुनाव आयोग को भी धन्यवाद देता हूं। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भी अभिनंदन करता हूं, जिन्हें एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश-प्रदेश की जनता ने बढ़चढ कर मतदान किया है। जनता का एक वोट देश के लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य करता है। एक वोट विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगा। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अधिकतम मतदान के लिए कार्य किया है, उनको भी मैं धन्यवाद देता हूं।





































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































