• May 16, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रिय प्रस्तावना सीबीएसई की इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में एस आर ग्लोबल स्कूल की छात्रा श्रिया सिंह ने 96.2% अंक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया। साथ ही कुशाग्र चंद्र 95.6%, आयुषि मौर्या 95.2%, वैष्णवी अवस्थी 94.8%, वैभव बंसल 94.2%, अंशिका 94.4%, शिवांश यादव 94.4%, देविका भल्ला 94.4%, अथर्व शर्मा 94.4% अंक प्राप्त किए। इसी क्रम में इंटरमीडिएट परीक्षा में एस आर ग्लोबल स्कूल के 31 छात्रों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त कर संस्थान का मान बढ़ाया।समस्त छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *