• April 10, 2024
  • kamalkumar
  • 0

 

मल्लावां (हरदोई)राष्ट्रीय प्रस्तावना

मोहल्ला श्यामपुर स्थित बाबा गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में बासंतिक नवरात्रि में मां भगवती की उपासना एवं सनातन धर्म के संरक्षण व संवर्धन के उद्देश्य से श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ कलश शोभायात्रा के साथ किया गया।

      गौरी शंकर मंदिर के व्यवस्थापक 1008 कपिलाश्रम दंडी स्वामी के संरक्षण में नगर के युवा समाजसेवी विनीत त्रिपाठी द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ में राधा माधव वैदिक सत्संग सेवा समिति के अध्यक्ष  क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य जितेंद्र कृष्ण मिश्र के साथ पंडित दीपक शुक्ला , ऋषभ दीक्षित, गोपाल तिवारी एवं शिव शंकर तिवारी ने विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन करा के शोभा यात्रा की शुरुआत कराई। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बड़े भाई भाजपा नेता राजेश पाठक एवं उनके सुपुत्र गौरव पाठक ने अपने आवास पर भागवत भगवान का पूजन अर्चन किया।

           शोभायात्रा सर्वप्रथम कालिका देवी मंदिर ,बाबा तुंरती नाथ मंदिर राय बाजार , शिव मंदिर बड़ी बाजार ,हनुमान मंदिर बादा टोला , गायत्री मंदिर , बाबा बटेश्वर धाम हनुमान मंदिर एवं माता मान देवी मंदिर होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल गौरी शंकर मंदिर पहुंची। जहां पर भागवत भगवान की आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य यजमान अशोक कुमार तिवारी ने सभी आगंतुकों एवं भक्तगणों के प्रति आभार व्यक्त किया।  कलश शोभाया वोत्रा में आयोजक विनीत त्रिपाठी , प्रकाश चंद गुप्त, विपिन सोनी , रमन त्रिपाठी , रामकुमार गुप्ता , आदर्श त्रिपाठी, बेबी गुप्ता , अभिषेक त्रिपाठी, सियाराम अर्कवंशी, मुरारी मिश्रा, रामकिशन अर्कवंशी, सहित सैकड़ो की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *