• April 16, 2024
  • kamalkumar
  • 0

हरदोई। आज पुलिस अधीक्षक हरदोई श्री केशव चन्द गोस्वामी द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 में गैर जनपदीय चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग करते हुए दिशा निर्देश दिये गये। एसपी ने चुनाव में लगे पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान अपना-अपना कार्य आचरण अच्छा रखने, अपनी ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठा से करने हेतु निर्देशित किया गया । समस्त कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संयम व अच्छा आचरण, अपना-अपना पहचान पत्र साथ रखने व साफ-सुथरी वर्दी पहनने तथा किसी भी राजनैतिक दल या प्रत्याशी पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करने हेतु, समय से ड्यूटी पर पहुंचने व चुनाव प्रकिया समाप्त होने के उपरांत ही ड्यूटी स्थान छोडने हेतु निर्देशित किया गया ।  चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल के समस्त टोली कमांडरों को निर्देशित किया गया, कि वे अपनी टोली को अपने नियन्त्रण में रखे, तथा महिलाओं से उचित व्यवहार करें, दिव्यांग व वृद्धजन का ध्यान रखें। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा चुनाव डयूटी में लगे पुलिस बल को रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, क्षेत्रा
धिकारी बघौली सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारिगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *