• May 7, 2024
  • kamalkumar
  • 0

गोला गोकर्णनाथ खीरी युवा वाल्मीकि स्वाभिमान सम्मेलन 9 मई 2024 को गोला के नीलकंठ सभागार में होगा । यह जानकारी देते हुए चंदन लाल वाल्मीकि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वंचित शोषित सामाजिक संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ ने कहा कि बजे से वाल्मीकि समाज के युआवों के सामाजिक ,आर्थिक , शैक्षिणिक व स्वाभिमान के लिए समर्पित होगा। चंदन लाल वाल्मीकि ने कहा इस युवा वाल्मीकि स्वाभिमान सम्मेलन के मुख्य अतिथि मा० अजय मिश्र टेनी जी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार होंगे । विशिष्ट अतिथि मा०विजय शुक्ल ‘रिंकू ‘ अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोला , मा० कीर्ति महेश्वरी अध्यक्ष नगर पंचायत मैलानी होंगी ।सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जगमोहन लाल वाल्मीकि , राम प्रसाद वाल्मीकि , रतन लाल वाल्मीकि , कुंवर विकेंस, राज किरन, अजय महाजन , इंजी कुंवर आयुष्मान ने गोला की सभी वाल्मीकि वस्तियों के अलावा , मैलानी ,कुकरा , संसारपुर ,अहमदनगर , बांकेगंज , अजान ,अमेठी , मूड़ा सवारान , गुलरिया , पड़रिया तुला , भीखमपुर ,मूड़ा , सिकंदराबाद , ममरी,बिजुआ , मुड़िया हेमसिंह , रैनागंज , रमपुरवा,वैवहा वैनी, जम्हौरा , घरथनिया , अलीगंज ,कुशमौरी , ओयल, मिल कॉलोनी में संपर्क कर वाल्मीकि नौजवानों को साधने का काम किया है । चंदन लाल वाल्मीकि ने कहा सम्मेलन में युवाओं के साथ मा० विजय शुक्ला रिंकू जी का विशेष सम्मान होगा । जगमोहन लाल वाल्मीकि ने कहा कि नगर पालिका परिषद गोला में जब से मा० विजय शुक्ला रिंकू जी चेयरमैन बने हैं तब से सफाई कर्मचारियों की समस्याएं कम हुई हैं । उत्तरप्रदेश की गोला पहली ऐसी तहसील है  जहां सेवा निवृत्त सफाई कर्मचारियों को उनके सेवा के बाद सेवानिवृत्त के दिन एक मुश्त लाखों में भुगतान किया जाता है गोला के युवाओं के लिए यह सम्मेलन उत्साह पूर्ण है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *