मतदान में हिस्सा ले और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी जिम्मेदारी निभायें:-जिलाधिकारी
हरदोई, सू0वि0, 08 मई 202ः- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आज रसखान प्रेक्षागृह में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं की आयोजित मतदाता जागरूकता गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि आने वाली 13 मई को एक जिम्मेदार नारी के रूप में स्वयं, अपने परिवार के सभी सदस्यों एवं गांव के सभी महिला व पुरूष मतदाताओं को बूथ पर लाकर शतप्रतिशत मतदान करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि विगत कई निर्वाचनों में जनपद का मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है और इस बार संकल्प के साथ मजबूत देश तथा मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए जनपद के सभी महिला/पुरूष एवं युवा बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा ले और जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी जिम्मेदारी निभायें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द ने उपस्थित छात्राओं से कहा कि आने वाली 13 मई को सुबह 07 बजे अपने दादा-दादी, माता-पिता, भाई, भाभी आदि को मतदान करने के लिए बूथों पर भेजे और उसके बाद जल-पान करायें। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डीसी, एनआरएलएम रवि प्रकाश ने समूह की महिलाओं से कहा कि जनपद में समूह के दो लाख परिवार है और सभी परिवार सहित शतप्रतिशत मतदान करें और मतदान प्रतिशत बढ़ाकर जनपद का नाम रोशन करें।
गोष्ठी में डीडी कृषि डा0 नन्द किशोर ने कहा कि बार जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में महिलायें अहम भूमिका अदा करें और अपने घर, गांव, मोहल्ले के सभी मतदाताओं को 13 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित करें और मतदान का महत्व बतलाते हुए मतदान करायें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने सभी समूह की महिलाओं एवं छात्राओं को मतदान की शपथ दिलायी तथा रसखान प्रेक्षागृह से आयोजित रैली को हरी झण्डी दिखाई तथा कलेक्ट्रेट गेट तक रैली में प्रतिभाग किया।



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































