बांदा । बिलगांव गांव की बेवा सरस्वती सविता के घर के पक्के ताला बंद कमरे में बिजली या अज्ञात कारण से रविवार की शाम अचानक आग लग गई जिसमें घर गृहस्ती का सामान जलने के साथ ही पड़ोस के ही बेवा सकुन सिंह की बिटिया का भी कमरे मे रखा शादी दहेज का सामान भी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया जिसके चलते दोनों घरों में मायूसी छाई हुई है अतर्रा तहसील क्षेत्र के बिलगांव निवासिनी बेवा सरस्वती पत्नी स्वर्गीय रामकृपाल सविता के पक्के मकान के कमरे में रविवार की शाम करीब 8 बजे अचानक बिजली के तार या अज्ञात कारण से आग लग गई जिसमें घर गृहस्ती का सामान जलकर नष्ट ही हो गया इसके अलावा पड़ोस के बे वा सकुन सिंह पत्नी स्वर्गीय दयाराम सिंह की बिटिया की 25 अप्रैल को बारात आनी है शादी की सभी तैयारियां भी पूरी की जा रही थी और बिटिया को देने के लिए दहेज का सामान जिसमें टीवी, फ्रिज, अलमारी, शृंगारदानी, वाशिंग मशीन, बेड आदि समान करीब 1 लाख रुपए मे खरीदकर लाने के बाद सकुन अपने घर में न रखकर बेवा सरस्वती सविता के घर के कमरे में सुरक्षित रखवाकर तालाबंद कर दिया था बेवा शकुन सिंह रोते बिलखती बताती है कि जोर जतन करके बिटिया के लिए दहेज का इंतजाम किया था क्या पता था कि अचानक आग लग जाएगी और दहेज का पूरा सामान जलकर नष्ट हो जाएगा जिसके चलते शादी की रौनक सी गायब हो गई है इधर बेवा सरस्वती सविता काफी परेशानी के बीच बताती है कि अचानक आग लगने से घर गृहस्ती का सामान पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया दोनों पीड़ित परिवारों ने घटना की सूचना राजस्व विभाग को दी लेखपाल धर्मेंद्र गुप्ता मौके में पहुंचकर जांचकर मदद का भरोसा दिया है ।
































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































