• April 7, 2024
  • kamalkumar
  • 0

मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी उससे लगभग ढाई माह से ज्यादा का समय गुजर जा चुका है। आम श्रद्वालु बड़ी श्रद्वा के साथ दर्शन पूजन कर रहा है तथा मंदिर के दर्शन में किसी भी प्रकार की समस्या नही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास जिला प्रशासन भी तत्परता से श्रद्वालुओं को दर्शन करा रहा है। मेरा यह उद्देश्य है कि सूचना विभाग उत्तर प्रदेश के अनेक सेवारत अधिकारी एवं उनके आश्रित तथा सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी एवं उनके आश्रित मुझसे अयोध्या दर्शन हेतु निजी व्यवस्था के साथ अनुरोध करते रहते है इस क्रम में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि हमारे सूचना विभाग के सेवारत एवं सेवानिवृत्त श्रद्वालु परिवार जो केवल श्रद्वा आदि में विश्वास करते है जिनका विशेष प्रोटोकाल से लेना देना नही है वह कभी भी अयोध्या आकर दर्शन कर सकते है उनके लिए मेरे द्वारा निःशुल्क दर्शन एवं निःशुल्क प्रसाद की व्यवस्था की जायेगी तथा उनको सुगमता पूर्वक दर्शन कराने का प्रयास किया जायेगा। यह कार्य कोई शासकीय नही है यह पूर्ण रूप से निजी सेवाभाव एवं विश्वास पर आधारित है। इस कार्य के लिए कोई भी हमारे सूचना विभाग के सरकारी सेवा/सेवानिवृत्त वाले व्यक्ति आने के पूर्व एक दिन मेरे मोबाइल नम्बर 7080510637 तथा अन्य मेरे सहयोगी श्री ऋषि दास 8384648733 एवं राजित दास 7007263813 पर सम्पर्क कर सकते है उनके पास यदि वाहन होगी तो वाहन के निर्धारित पार्किंग स्थल पर लाने हेतु आवश्यक जानकारियां दी जायेगी तथा यह प्रक्रिया निजी संसाधनों पर आधारित दिनांक 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक निर्वाद गति से जारी रहेगी इसमें कोई भी सूचना परिवार का व्यक्त निसंकोच सम्पर्क कर सकता है यदि उसकी श्रद्वा है रामलला के दर्शन की तो आ सकता है। 

————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *