• April 23, 2024
  • kamalkumar
  • 0

 माधौगंज हरदोई।कस्बे के मोहल्ला पटेलनगर पूर्वी में स्थित एम एस पब्लिक इंटर कालेज माधौगंज‌ में पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में मां पूर्णा जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा एक निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए मेधावी बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 10 की आराध्या गुप्ता ने प्रथम, पूजा देवी को द्वितीय एवं प्रांजुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा निबन्ध प्रतियोगिता में सैकड़ों विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया जिसमें कक्षा 10की लक्ष्मी राठौर ने प्रथम, कक्षा 12की प्रज्ञा सिंह ने द्वितीय तथा कक्षा 10की वर्तिका बाथम ने तृतीय स्थान अर्जित किया। सभी मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।नीरज शुक्ला ने कहा कि इस वर्ष पूरे देश में 54वां इण्टर नेशनल मदर अर्थ डे मनाया जा रहा है इण्टर नेशनल मदर अर्थ डे मनाने का मनाने का मकसद पर्यावरण को होने वाले खतरों के प्रति लोगों को जागरूक‌ करना है। मनोज हिन्दू ने कहा कि भूस्खलन, ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण के कारण पर्यावरण को अत्यधिक नुकसान पहुंचता है उन्होंने बताया कि काश सभी लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प लेकर उस पर अमल करना शुरू कर दें तो हमारी पृथ्वी फलती फूलती रहेगी। समाजसेविका रश्मि वर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर हम सबको पोलीथीन व प्लास्टिक की वस्तुएं उपयोग में बिल्कुल नहीं लानी चाहिए। बाजार जाते‌ समय‌ हमेशा थैला झोला लेकर जाना चाहिए। प्रदूषण नियंत्रण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। इसी श्रृंखला में रामनरेश आर्य, मुकेश गुप्ता के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुशवाहा ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति सम्बोधित कर छात्र छात्राओं को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *